मंगलवार प्रातः 10 बजे बी एच यू स्थित सेंट्रल डिस्कवरी सेंटर में स्थित बायोनेस्ट में सांसद मनोज तिवारी का आगमन हुआ । बायोनेस्ट के समन्वयक प्रो. अनिल कुमार त्रिपाठी, निदेशक, विज्ञान संस्थान, बी एच यू के मार्गदर्शन में संस्थान के सह समन्वयक प्रो. एस बी अग्रवाल व इनोरेस्टेक फाउंडेशन के निदेशक और सीईओ प्रो. आर पी सिन्हा ने कार्यक्रम का आयोजन किया I विज्ञान संस्थान की डीन प्रो. मधुलिका अग्रवाल ने मुख्य अतिथि मनोज तिवारी का स्वागत किया तथा डीएसटी साथी प्रोग्राम के बारे विस्तृत बताया। प्रो. एस बी अग्रवाल ने बायोनेस्ट बी एच यू के उद्देश्य, उपलब्ध सुबिधायें एवं स्टार्टअप्स के बारे में विस्तृत जानकारी दी I श्री मनोज तिवारी ने बायोनेस्ट लैब में उपलब्ध सुविधाओं का अवलोकन किया तथा वहां इन्क्यूबेटेड स्टार्टअप्स से परिचर्चा की I सांसद श्री मनोज तिवारी ने कहा कि स्टार्टअप के प्रारंभ के बाद देश की अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ रही है व श्री तिवारी ने बायोनेस्ट से जुड़े स्टार्टअप्स की समस्याओं के समाधान के लिए सहयोग का आश्वासन दिया । इस अवसर पर प्रो. एन वी राव, प्रो. जगत कुमार राव, प्रो. एस के त्रिगुन, प्रो. सुनीत सिंह , श्री साइकत सेन व डॉ दुर्गेश नारायण सिंह आदि उपस्थित रहे ।